सितम्बर 10, 2024 11:16 पूर्वाह्न

printer

राधारानी का जन्मोत्सव भव्य और दिव्य तरीके से मनाने के लिए बरसाना में व्यापक तैयारियां

ब्रज की महारानी राधारानी का जन्मोत्सव भव्य और दिव्य तरीके से मनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कल ब्रह्ममुहूर्त में बरसाना स्थित राधारानी मंदिर में महाभिषेक किया जाएगा। इस दौरान मंदिर पर प्रदेश सरकार की तरफ से हेलीकाॅप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।

 

इससे पहले, कल भाद्रपद माह की षष्टी तिथि को राधारानी की प्रधान सखी ललिता जी का जन्मोत्सव मनाया गया। ललिता जी के अभिषेक के दर्शन को बरसाना में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।

 

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के 15 दिन बाद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। राधारानी जन्मोत्सव के लिए बरसाना में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मथुरा से बरसाना पहुंचने के लिए रोडवेज की 20 और नगर निगम की 20 बसें लगाई जा रही हैं।