दुबई हार्बर में आज एक्सपैंड नॉर्थ स्टार 2025 का समापन हुआ। भारतीय स्टार्टअप इस आयोजन के सबसे प्रमुख प्रतिभागियों में से एक बनकर उभरे हैं। लगभग 300 कंपनियों ने इस चार दिवसीय प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में अपने नवाचारों का प्रदर्शन किया।
आयोजन में इंडिया पैवेलियन में ड्रोनएयर का प्रतिनिधित्व करने वाले मनीष जग्गी ने निवेश और बाजार विस्तार चाहने वाले बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप्स के लिए आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री जग्गी ने कहा कि निवेश प्राप्त करने और संयुक्त अरब अमीरात तथा खाड़ी देशों में अपनी बाज़ार पहुँच बढ़ाने के लिए वे यहाँ आए हैं। उन्होंने बताया कि दूरसंचार उपकरण संवर्धन परिषद ने उनकी भागीदारी का समर्थन किया है।
एक्सपैंड नॉर्थ स्टार 2025 कार्यक्रम 12 से 15 अक्टूबर तक दुबई हार्बर में आयोजित हुआ। विश्व के प्रमुख स्टार्टअप और निवेशक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमें 2 हजार से अधिक स्टार्टअप, 12 सौ निवेशक और 40 वैश्विक यूनिकॉर्न शामिल हुए।