मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 21, 2024 8:04 अपराह्न

printer

आबकारी-नीति मामलाः दिल्ली के उपराज्यपाल ने केजरीवाल पर मुक़दमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दी

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को मंजूरी दे दी है। उपराज्यपाल कार्यालय ने बताया कि निदेशालय ने श्री केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी 5 दिसंबर को मांगी थी।

 

    इस मुद्दे पर शहर में राजनीतिक सरर्गिमयां बढ गई है। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व ने इस तरह की किसी भी अनुमति का खण्‍डन किया है। मुख्‍यमंत्री आतिशी ने कहा कि अगर उपराज्‍यपाल ने श्री केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो प्रवर्तन निदेशालय को इसकी प्रति सार्वजनिक करनी चाहिए।

 

    वहीं, दिल्‍ली भाजपा के अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस निर्णय का स्‍वागत करते हुए कहा कि यह बात स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल कथित आबकारी नीति घोटाले में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे इस मामले में जांच आगे बढ़ेगी, श्री केजरीवाल की भूमिका और उजागर होगी।