जनवरी 2, 2026 2:05 अपराह्न

printer

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में पर्वतीय सुरंग-5 की खुदाई का काम पूरा: रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने आज कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में पर्वतीय सुरंग-5 की खुदाई का कार्य सफलतापूर्वक संपन्‍न कर लिया गया है और यह इस परियोजना में एक बड़ी उपलब्धि है।

महाराष्‍ट्र के पालघर में हाई स्‍पीड टनल ब्रेक थ्रू प्रोग्राम को वर्चुअली संबोधित करते हुए रेल मंत्री ने बताया कि इस परियोजना में सात पर्वतीय सुरंग और एक समुद्री सुरंग शामिल है। रेल मंत्री ने कल घोषणा की कि भारत को अपनी पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्‍त 2027 को मिलने की संभावना है।