मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 15, 2024 8:02 अपराह्न

printer

ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित, नहीं की जा सकती है छेड़छाड़ः निर्वाचन आयोग

निर्वाचन आयोग ने इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह पूरी तरह सुरक्षित है और इससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आयोग को कांग्रेस प्रत्‍याशियों की 20 शिकायतें मिली हैं। इनमें हाल ही में संपन्न हरियाणा विधानसभा चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की बैटरी के बारे में अनियमितता का आरोप लगाया गया है।

 

श्री कुमार ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, उम्मीदवारों के एजेंटों की उपस्थिति में मशीनों की विभिन्न स्तरों पर जांच की गई थी। उन्होंने कहा कि आयोग प्रत्येक प्रत्‍याशी की शिकायतों पर शीघ्र ही उत्तर देगा। आयोग इस संबंध में एक प्रश्‍नोत्तर सूची भी तैयार करेगा।

 

     मतदान बाद सर्वेक्षण के बारे में श्री कुमार ने कहा कि मीडिया संगठनों को मतदान बाद सर्वेक्षण के बारे में आत्म-निरीक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह प्रेस, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए विचार-विमर्श और आत्मनिरीक्षण का विषय है।

 

श्री कुमार ने नतीजों के दिन शुरुआती रुझान दिखाने वाले टेलीविजन चैनलों पर भी सवाल उठाया।