सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा-फिल्म महोत्सव आज से नई दिल्ली में शुरू हो गया है। यह महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त तक सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय महोत्सव का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जगाना है।
इस अवसर पर दिल्ली के कला और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश के हर घर को एक ध्वज के नीचे लाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान से लोगों में देशभक्ति की भावना मजबूत होगी और भाईचारा बढे़गा। श्री मिश्रा ने कहा कि वर्तमान युग में, जहाँ भारत वैश्विक नेताओं के साथ समान स्तर पर खड़ा है, फिल्म निर्माताओं, लेखकों और कलाकारों का यह कर्तव्य है कि वे देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दें। उन्होंने जानकारी दी कि इस फिल्म महोत्सव के दिल्ली चरण के दौरान ग्यारह देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी।