यूरोपीय निवेश बैंक (ईआईबी) ने घोषणा की है कि वह बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे को दो हजार आठ सौ करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करेगा। बैंक ने शहरी गतिशीलता समाधानों के लिए एक तकनीकी सहायता केंद्र भी शुरू किया है। ईआईबी के उपाध्यक्ष, निकोला बीयर और कर्नाटक रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के वित्त निदेशक, अवधेश महेता ने आज गांधीनगर में अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन के मौके पर इसकी घोषणा की।
सुश्री बीयर ने कहा है कि बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे नेटवर्क प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन को कम करेगा। इसके चालू हो जाने से महिलाओं को सुरक्षित यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि धन का वितरण अगले पांच वर्षों में होगा। यह रेलवे नेटवर्क 149 किलोमीटर तक फैला होगा और इसमें 58 स्टेशन शामिल होंगे। सुश्री बीयर ने बताया कि भारत यूरोप के बाहर ईआईबी परिवहन वित्तपोषण का सबसे बड़ा लाभार्थी है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से न केवल महिला यात्रियों को सुरक्षा मिलेगी बल्कि कार्यक्षेत्र में उनकी भागीदारी भी बढ़ेगी।