मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 8:38 पूर्वाह्न

printer

यूरोपीय देशों ने कहा, यूक्रेन में युद्ध समाप्‍त करने के लिए सक्रिय कूटनीतिक दृष्टिकोण आवश्यक

यूरोपीय देशों के कई नेताओं ने एक बयान में कहा है कि यूक्रेन में युद्ध समाप्‍त करने के लिए एक ऐसे दृष्टिकोण की जरुरत है, जिसमें सक्रिय कूटनीति, यूक्रेन का समर्थन और रुस पर दबाव का समावेश हो।

 

इस बयान पर हस्ताक्षर करने वाले यूरोपीय नेताओं में फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रॉन, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, पोलैंड के डोनाल्ड टस्क, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, फिनलैंड के राष्‍ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब और यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उरसूला वॉन डेर लेयेन शामिल हैं।

   

बयान में कहा गया है कि वह यूक्रेन में हत्या रोकने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों का वह स्वागत करते हैं। यूरोपीय नेताओं के बयान में कहा गया है कि वह कूटनीति के साथ साथ सैन्य और आर्थिक सहयोग के जरिए यूक्रेन की मदद के लिए तैयार है।