यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लायन केवल दो वोटों से अविश्वास प्रस्ताव को गिराने में सफल रहीं। मध्यमार्गी पार्टियों ने उनकी अध्यक्षता का समर्थन किया। यूरोपीय संसद में अति-दक्षिणपंथी और अति-वामपंथी समूहों के प्रस्तावों पर आज मतदान हुआ।
दोनों दलों के अन्य मुद्दों पर अलग-अलग विचार हैं। दक्षिणपंथियों ने यूरोपीय संघ आयोग की अनियमित प्रवासन से निपटने के बारे में चिंता व्यक्त की है, जबकि वामपंथियों ने जलवायु और सामाजिक संकट तथा गजा में इस्रायल के आक्रामक रवैये से निपटने में इसकी विफलता की आलोचना की।