मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप यूरोपीय संघ में अविश्वास जांच का सामना कर रहा है। संघ के नियामक मैसेजिंग सेवा की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नीति की जांच कर रहे हें। यूरोपीय आयोग ने आज कहा कि तीसरे पक्ष के एआई प्रदाताओं के लिए पहुंच को सीमित करने के कदम से जुड़ी चिंताओं के कारण औपचारिक जांच शुरू की गई है। फेसबुक की मूल कंपनी मेटा-प्लेटफॉर्म के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने देरी के बाद मार्च महीने में यूरोपीय संघ के उपयोगकर्ताओं के लिए अपना एआई चैटबॉट फीचर शुरू किया था। यूरोपीय आयोग का कहना है कि मेटा की नई नीति अन्य एआई कंपनियों को मेटा के प्लेटफॉर्म पर चैटबॉट पेश करने से अनुचित तरीके से रोक सकती है।
Site Admin | दिसम्बर 4, 2025 8:40 अपराह्न | WhatsApp's AI policy
यूरोपीय संघ ने व्हाट्सएप की एआई नीति पर अविश्वास जांच शुरू की