जनवरी 30, 2026 8:02 पूर्वाह्न

printer

यूरोपीय संघ-भारत मुक्त व्यापार समझौते से बांग्लादेश के परिधान निर्यातकों पर बढ़ेगा दबाव

यूरोपीय संघ और भारत के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते के बाद बांग्लादेश के सिले सिलाए कपड़ों के निर्यातकों को यूरोपीय संघ में कड़ी प्रतिस्पर्धा और बढ़ते मूल्य दबाव का सामना करना पड़ सकता है। इस समझौते के तहत भारतीय परिधान उत्पादों को यूरोपीय संघ में शुल्क-मुक्त प्रवेश मिलेगा।

द डेली स्टार में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पिछले मंगलवार को घोषित और 2027 में प्रभावी होने वाले इस यूरोपीय संघ-भारत मुक्त व्यापार समझौते से भारतीय परिधान निर्यात पर मौजूदा 12 प्रतिशत शुल्क समाप्त हो जाएगा। इस कदम को बांग्लादेश के लंबे समय से चले आ रहे प्रतिस्पर्धी लाभ को कमजोर करने वाला माना जा रहा है।