मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 4, 2024 1:06 अपराह्न

printer

यूरोपीय संघ ने लेबनान के लिए अतिरिक्त तीन करोड़ यूरो की मानवीय सहायता की घोषणा की

यूरोपीय संघ ने लेबनान के लिए अतिरिक्त तीन करोड़ यूरो की मानवीय सहायता की घोषणा की है। हिजबुल्लाह के साथ इजरायल का संघर्ष बढ़ने के बाद यह निर्णय लिया गया है। लेबनान में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के एक बयान के अनुसार, नया सहायता पैकेज रविवार को घोषित एक करोड यूरो के अतिरिक्त है।
 
सहायता पैकेज से तत्काल भोजन सहायता, आश्रय, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी। लेबनान और उसके उपनगरों पर मुख्य रूप से हिजबुल्लाह अधिकारियों तथा प्रमुख स्‍थानों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमलों के कारण 12 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।