नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट और राख के बादल के पूर्व की ओर बढ़ने से फिलहाल किसी तरह की चिंता नहीं है।
मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि भारत में उड़ान संचालन सुचारू रूप से जारी है, और केवल कुछ ही उड़ानों का मार्ग बदला गया है।
मंत्रालय ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने आवश्यक नोटिस जारी कर दिए हैं और प्रभावित सभी उड़ानों को लगातार जानकारी दी जा रही है।
मंत्रालय ने कहा कि वह स्थिति पर लगातार कड़ी निगरानी रख रहा है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर जानकारी दी जाती रहेगी।
नागर विमानन मंत्रालय, हवाई यातायात नियंत्रण, विमानन कंपनियों, मौसम विभाग और अंतरराष्ट्रीय विमानन एजेंसियों के साथ मिलकर निर्बाध समन्वय सुनिश्चित कर रहा है।