मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2024 7:52 अपराह्न | शाह-एथनॉल

printer

एथनॉल उत्पादन एक लाभदायक और व्यवहारिक व्यवसाय- केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह

 

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गन्ने के अलावा मक्का, टूटे चावल, फलों के छिलकों और बांस के उपयोग से एथनॉल उत्पादन के लिए बहुआयामी और भविष्यवादी दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया है। नई दिल्ली में आज राष्‍ट्रीय सहकारी चीनी मिल संघ के कार्यक्रम में श्री शाह ने कहा कि एथनॉल उत्पादन एक लाभदायक और व्यवहारिक व्यवसाय है। उन्‍होंने कहा कि देश को आने वाले समय में एक हजार करोड़ लीटर एथनॉल की आवश्यकता होगी।

 

श्री शाह ने कहा कि सरकार पेट्रोल में एथनॉल मिश्रण की सीमा बढ़ा रही है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2030 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य रखा है, जिसे बढ़ाकर 26 प्रतिशत कर दिया जाएगा।

 

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के कारण एक वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन की स्थापना की गई है। इससे एथनॉल निर्यात के अवसर पैदा होंगे और इससे सीधे तौर पर किसानों को लाभ होगा।