कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर आठ दशमलव दो पांच प्रतिशत की ब्याज दर को अपरिवर्तित रखा है और उसी दर पर ब्याज देने की सिफारिश की है। सात करोड़ से अधिक ग्राहकों के ईपीएफ खातों का प्रबंधन करने वाले ईपीएफओ ने वर्ष 2022-23 में ईपीएफ ब्याज दर को आठ दशमलव एक पांच प्रतिशत से बढ़ाकर वर्ष 2023-24 में आठ दशमलव दो पांच प्रतिशत कर दिया था। ईपीएफओ की सिफारिश को मंजूरी के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा। सरकार की मंजूरी के बाद ही ब्याज राशि कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों में जमा की जाएगी।