पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ वायु प्रदूषण कार्य योजना की समीक्षा की। श्री यादव ने सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए, विशेष रूप से 62 भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया। श्री यादव ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ऑनलाइन सतत उत्सर्जन निगरानी प्रणाली स्थापित न करने वाली 88 इकाइयों को नोटिस जारी किए हैं। इनके खिलाफ इस महीने की 23 तारीख से कार्रवाई शुरू की जाएगी।
बैठक के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के त्वरित विस्तार, भीड़भाड़ शुल्क, स्मार्ट पार्किंग प्रबंधन और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए एक समान वाहन पंजीकरण नीति जैसे उपायों पर भी चर्चा की गई।