पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज बेलेम में सी.ओ.पी-30 के दौरान जापान के पर्यावरण मंत्री हिरोताका इशिहारा के साथ बैठक की। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री यादव ने कहा कि चर्चा संयुक्त ऋण व्यवस्था के सफल कार्यान्वयन और दोनों देशों के बीच सहयोग के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रित थी। उन्होंने जर्मनी के पर्यावरण मंत्री कार्स्टन श्नाइडर के साथ भी बैठक की। दोनों नेताओं ने सी.ओ.पी-30 के कुशल कार्यान्वयन और हरित भविष्य के लिए जलवायु कार्रवाई में सहयोग बढ़ाने के लिए पेरिस समझौते के सिद्धांतों के कार्यान्वयन पर चर्चा की। श्री यादव ने डेनमार्क के जलवायु, ऊर्जा और उपयोगिता मंत्री लार्स आगार्ड मोलर और यूरोपीय संघ के जलवायु कार्रवाई आयुक्त वोपके होएकस्ट्रा के साथ भी चर्चा की। विचार-विमर्श में सी.ओ.पी-30 के महत्वपूर्ण एजेंडा विषयों और भारत-यूरोपीय संघ जलवायु साझेदारी से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।
Site Admin | नवम्बर 20, 2025 5:59 अपराह्न
पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने जापान के पर्यावरण मंत्री हिरोताका इशिहारा के साथ बैठक की