मई 2, 2025 6:41 अपराह्न

printer

पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जिनेवा में “कार्यान्वयन के साधन” विषय पर मंत्रिस्तरीय पैनल चर्चा में शामिल हुए

पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव आज जिनेवा में “कार्यान्वयन के साधन” विषय पर मंत्रिस्तरीय पैनल चर्चा में शामिल हुए। इस दौरान श्री यादव ने बुधवार को अन्य देशों के साथ आयोजित गोलमेज चर्चाओं के प्रमुख बिंदुओं का सारांश प्रस्तुत किया।

 

इसमें पूर्वानुमानित अंतर्राष्ट्रीय वित्तपोषण तंत्र और घरेलू संसाधनों के महत्व को बताया गया है।