मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2025 8:12 अपराह्न

printer

लोगों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित हरियाणा सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि राज्‍य सरकार ने कानून-व्‍यवस्‍था में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाशत न करने की नीति अपनाई है। उन्‍होंने कहा कि लोगों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

 

चंडीगढ़ में आज पत्रकारों से बातचीत में मुख्‍यमंत्री सैनी ने स्‍पष्‍ट किया कि कोई भी व्‍यक्ति अगर शांति भंग करता है या अव्‍यवस्‍था फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कितना भी शक्तिशाली और ऊंचे पद पर क्‍यों न हो।

 

श्री सैनी ने कहा कि उनकी सरकार नशा कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्‍होंने अपील की कि किसी भी गांव, शहर या मोहल्‍ले में ड्रग्‍स की ब्रिकी होती है तो वहां के नागरिकों को राज्‍य सरकार के पोर्टल पर तुरंत शिकायत दर्ज करानी चाहिए। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि शिकायतकर्ता की पहचान गुप्‍त रखते हुए अपराधियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

मुख्‍यमंत्री ने यह भी बताया कि उनकी सरकार लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि सरकारी अस्‍पतालों में आधुनिक चिकित्‍सा ढ़ांचा खडा किया जा रहा है ताकि प्रदेश वासियों को प्राईवेट अस्‍पतालों पर निर्भर ना रहना पड़े। श्री सैनी ने बताया कि दस नए जिला अस्‍पतालों का शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा।