आईसीसी महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया। कल रात गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 178 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट लिए।
इंग्लैंड ने कप्तान हीथर नाइट के नाबाद 79 रनों की बदौलत 46 ओवर एक गेंद में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश की ओर से फहीमा खातून ने तीन विकेट लिए।
आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से होगा।