प्रवर्तन निदेशालय ने रिलायंस अनिल अंबानी समूह की अठारह से ज़्यादा संपत्तियाँ, सावधि जमा, बैंक शेष और गैर-सूचीबद्ध निवेश में शेयरधारिता सहित कुल मिलाकर एक हजार 120 करोड़ रुपये की संपत्तियाँ अस्थायी रूप से ज़ब्त की हैं। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इनमें रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सात परिसंपत्तियां, रिलायंस पावर लिमिटेड की दो परिसंपत्तियां और रिलायंस वैल्यू सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की नौ संपत्तियाँ शामिल हैं। इसमें आगे कहा गया है कि ये संपत्तियाँ रिलायंस अनिल अंबानी समूह के बैंक धोखाधड़ी मामलों में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत ज़ब्त की गई हैं। इस कार्रवाई से पहले, एजेंसी रिलायंस अनिल अंबानी समूह की विभिन्न कंपनियों से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों में लगभग नौ हजार करोड़ रुपये की संपत्तियाँ ज़ब्त कर चुकी थी। इस नवीनतम कार्रवाई के साथ, समूह के खिलाफ अब कुल ज़ब्तियों की संख्या बढ़कर दस हजार 117 करोड़ रुपये हो गई है।
Site Admin | दिसम्बर 5, 2025 5:57 अपराह्न | Reliance Anil Ambani Group
प्रवर्तन निदेशालय ने रिलायंस अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ रुपये की संपत्तियाँ ज़ब्त की