हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने यमुनानगर इलाके में अवैध खनन मामले में सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद ईडी उन्हें जिला और सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया, हालांकि प्रवर्तन निदेशालय ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी । गौरतलब है कि 4 जनवरी को ईडी की टीम ने सोनीपत में सुरेंद्र पवार और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी ने उनके घर और दफ्तर से कई अहम दस्तावेज जब्त किए थे. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अवैध खनन मामले में यमुनानगर, सोनीपत और करनाल में भी छापेमारी की थी ।