मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 8, 2025 1:32 अपराह्न

printer

प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता, रांची और जमशेदपुर सहित नौ स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया

प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता, रांची और जमशेदपुर सहित नौ स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया है। यह फर्जी जीएसटी इनवॉइसेज से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में है। आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने लगभग 14 हजसा तीन सौ 25 करोड़ रुपये के नकली इनवॉइसेज बनाए हैं, जिसके कारण आठ सौ करोड़ रुपये से अधिक का अयोग्य इनपुट टैक्स क्रेडिट  दावा किया गया है। एक बयान में एजेंसी ने कहा कि ये तलाशी अभियान अपराध से प्राप्त रकम और संपत्तियों का पता लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, जो मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत की जा रही है।