अगस्त 14, 2024 9:34 पूर्वाह्न | Enforcement Directorate

printer

तमिलनाडु में मायलापुर हिन्‍दू स्‍थाई चिट फंड लिमिटेड के अध्यक्ष देवनाथन यादव को प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार

 

तमिलनाडु में मायलापुर हिन्‍दू स्‍थाई चिट फंड लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक देवनाथन यादव को कल शाम पुद्दुकोट्टई स्थित आर्थिक अपराध विभाग द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। देवनाथन पर चिट फंड में पांच सौ करोड रुपये से अधिक की धनराशि के निवेश घोटाले में कथ‍ित रूप से शामिल होने का आरोप है। देवनाथन आईएमकेएमके पार्टी का नेता है और विन टीवी नाम के निजी चैनल का मालिक है। हाल ही में हुए आम चुनावों में उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन में लोकसभा की शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था।