हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने यमुनानगर इलाके में अवैध खनन मामले में सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद ईडी उन्हें जिला और सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। ईडी ने पवार की रिमांड मांगी है, जिसकी सुनवाई जारी है।
इससे पहले, चार जनवरी को ईडी के एक दल ने सोनीपत में सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के परिसरों में छापेमारी की थी। इसमें ईडी के अधिकारियों ने उनके आवास और कार्यालय से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।
ईडी की टीम ने हरियाणा के यमुना नगर, सोनीपत और करनाल क्षेत्रों में अवैध खनन से संबंधित छापेमारी भी की। ईडी ने बताया है कि इस मामले में अवैध खनन गतिविधियों में लगभग 400 से 500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की गई है।