कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो स्थानों पर मुठभेड़ चल रही है। ये मुठभेड़ दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के मोटेरगाम और फ्रीसन चिन्नीगाम क्षेत्र में हो रही है।
पुलिस के अनुसार पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक संयुक्त दल ने आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में विशेष सूचना के आधार पर घेरा डाल लिया और तलाशी अभियान शुरू किया है। जैसे ही संयुक्त दल के जवान संदिग्ध स्थानों तक पहुंचे, तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।
अंतिम समाचार मिलने तक दोनों स्थानों से गोलीबारी के समाचार हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।