कश्मीर घाटी में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के माडरगाम गांव में आज दोपहर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस के अनुसार इस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। संयुक्त दल के संदिग्ध स्थान पर पहुंचने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ अभी भी जारी है।