कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने अपने कामकाज का दायरा बढ़ाने, बुनियादी ढांचे के विकास और सेवा में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
कल नई दिल्ली में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में हुई बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए संशोधित अनुमान को मंजूरी दी गई।
कई राज्यों में भूमि अधिग्रहण की भी मंजूरी दी गई है। इनमें महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 200 बिस्तरों वाले ई.एस.आई.सी. अस्पताल के लिए 15 एकड़ भूमि और असम में एक ई.एस.आई.सी. डिस्पेंसरी शामिल हैं।