कर्मचारी भविष्य निधि संगठन- ईपीएफओ, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी ने नैनीताल तहसील के अंतर्गत हिन्दुस्तान मशीन टूल्स की रानीबाग स्थित भूमि को अधिग्रहित किया है। भविष्य निधि आयुक्त आकाश वर्मा ने आकाशवाणी को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिष्ठान के खिलाफ एक अर्ध न्यायिक जाँच के बाद यह कार्यवाही की गई है। 
		उन्होंने बताया कि हिन्दुस्तान मशीन टूल्स द्वारा मार्च 1986 से अक्टूबर 2012 तक प्रतिष्ठान में कार्यरत रहे कर्मचारियों के भविष्य निधि अंशदान भुगतान में लगभग 11 करोड़ रुपये की बकाया धनराशि का भुगतान नहीं किया गया था।
 
									 
		 
									 
									 
									 
									