मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

वैश्‍विक पर्यावरण संबंधी चुनौतियों से निपटने में टिकाऊ जीवनशैली के महत्‍व पर जोर

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने वैश्‍विक पर्यावरण संबंधी चुनौतियों से निपटने में टिकाऊ जीवनशैली के महत्‍व पर जोर दिया है। ब्रिक्‍स देशों के पर्यावरण मंत्रियों की वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित दसवीं बैठक में श्री यादव ने इस साल के शुरू में केन्‍या में आयोजित छठी संयुक्‍त पर्यावरण सभा में अनुमोदित टिकाऊ जीवनशैली के संकल्‍प को बढावा देने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि ब्रिक्‍स देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए क‍ि विकास के लिए कार्बन की उपलब्‍ध मात्रा का उपयोग विकासशील देश करें।

श्री यादव ने पर्यावरण चुनौतियों से निपटने में भारत की ओर से राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तरों पर किए गए ठोस उपायों का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने ब्रिक्‍स देशों से विश्‍व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक पेड मां के नाम अभियान तथा भारत के अन्‍य प्रयासों में शामिल होने और उसका समर्थन करने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि विकासशील देशों को विकास के लिए समान अवसरों की जरूरत है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला