अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता में एम्मा रेडुकानू ने जापान की एना शिबाहारा को 6-1 और 6-2 से हराकर पहले राउंड में जीत हासिल की। 2021 में खिताबी जीत के बाद एम्मा की अमरीकी ओपन में यह पहली जीत है। इस सीज़न में अब तक उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अमरीकी ओपन में उनसे उपलब्धि की उम्मीद की जा रही है।
Site Admin | अगस्त 25, 2025 9:23 पूर्वाह्न
अमरीकी ओपन में एम्मा रेडुकानू ने पहले राउंड में जीत हासिल की