भाजपा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार की शह पर बिजली कंपनियां पॉवर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट (पीपीएसी) के रुप में दिल्ली की जनता से अतिरिक्त शुल्क वसूल रही हैं। इसके अलावा, मीटर भार के शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है और अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है। आज एक प्रेसवार्ता में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार और विद्युत वितरण कंपनियों के बीच सांठगांठ से पीपीएसी के शुल्क को 8.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 43.79 प्रतिशत कर दिया है जिससे बिजली उपभोक्ताओं के बिल बढ़े हुए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में मंत्री आतिशी जवाब दें।
वहीं, मंत्री आतिशी ने कहा है कि भाजपा की जिन राज्यों में सरकार हैं, वहां बिजली महंगी है और भाजपा बिजली का समाधान नहीं कर पा रही है। इसके अलावा, भाजपा दिल्ली सरकार पर उल्टा झूठे आरोप लगा रही है।