मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 2, 2024 7:35 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग का वार्षिक खेल सप्ताह नई दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू

निर्वाचन आयोग का वार्षिक खेल सप्ताह आज से नई दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हो गया। यह खेल सप्ताह इस महीने की 7 तारीख तक चलेगा। इस साल कुल छह खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें बैडमिंटन, शतरंज, क्रिकेट, कैरम और टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल हैं। पहली बार फुटबॉल को भी इस आयोजन में शामिल किया गया है।

 

6 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के मानसिक दबाव और कार्यभार को कम करना तथा खेलों के माध्यम से टीम वर्क को बेहतर बनाना है।

 

इस आयोजन में करीब 320 लोग हिस्सा लेंगे। मीडिया से बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि खेल व्यक्तित्व का विकास करते हैं और टीम वर्क जैसे जीवन के सबक सिखाते हैं।