मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2025 8:38 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयुक्त विवेक जोशी ने बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की

 
 
निर्वाचन आयुक्त विवेक जोशी ने आज पटना में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल और अन्य अधिकारियों के साथ आगामी राज्‍य विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। निर्वाचन आयुक्त बिहार के चार दिवसीय दौरे पर हैं। बैठक के दौरान श्री  जोशी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और मतदाता भागीदारी बढाने के लिए जन-जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कानून-व्यवस्था से जुडी तैयारियों, मतदान कर्मियों के प्रबंधन, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं, सुरक्षा व्यवस्था तथा शिकायत निवारण तंत्र के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। 
 
 
अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार राज्‍य में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 7 करोड 80 लाख है। निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिया कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने से वंचित न रहे। उन्होंने पिछले चुनावों के दौरान बिहार में मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कम रहने पर भी चिंता व्यक्त की। निर्वाचन आयुक्त ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक रणनीति बनाने और इसे सूक्ष्म स्तर तक लागू करने का आह्वान किया।