निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के कथित आंकड़ों की विसंगतियों या त्रुटियों से संबंधित सभी नोटिस अगले चार से पांच दिनों के भीतर संबंधित मतदाताओं तक पहुंचाने का सख्त निर्देश जारी किया है। आयोग ने कहा है कि इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने सभी जिला चुनाव अधिकारियों को कहा है कि आज से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कितने नोटिस भेजे गए हैं इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण- एस आई आर के दौरान लगभग एक करोड़ 36 लाख मतदाताओं के आंकड़ों में विसंगतियां पाई गई थीं। बाद में सत्यापन और सुधारों के बाद यह संख्या कम हो गई है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार ऐसे मतदाताओं की संख्या घटकर लगभग 95 लाख रह गई है।