निर्वाचन आयोग ने मतदाता फोटो पहचान पत्रों की समान संख्या से जुड़ा बीस वर्ष पुराना मामला सुलझा लिया है। वर्ष 2005 से विभिन्न मतदाता पंजीकरण कार्यालयों से मतदाताओं को समान श्रृंखला की पहचान पत्र संख्या जारी किए जाने से यह समस्या खड़ी हुई थी। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों की त्रुटियां दूर करने और उन्हें अद्यतन करने के बाद यह समस्या दूर हुई है। इस सिलसिले में देशभर में सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों और मतदाता पंजीकरण अधिकारियों की ओर से सभी विधानसभा क्षेत्रों और मतदान केन्द्रों पर 99 करोड़ से अधिक मतदाताओं के आंकड़ों की जांच की गई। जांच के बाद पाया गया कि समान संख्या वाले मतदाता फोटो पहचान पत्र धारक विभिन्न विधानसभा और मतदान केन्द्रों पर वास्तविक मतदाता हैं।
Site Admin | मई 14, 2025 7:36 पूर्वाह्न
निर्वाचन आयोग ने मतदाता फोटो पहचान पत्रों की समान संख्या से जुड़ा 20 वर्ष पुराना मामला सुलझाया