चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को अपडेट करने में अत्यधिक देरी का आरोप लगाया गया था। आयोग ने दावों को निराधार करार देते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सभी 25 राउंड का डेटा हर पांच मिनट में अपडेट किया जा रहा था, जो तेजी से गिनती करने और उसकी सूचना प्रसारित करने का प्रमाण है। आयोग ने कहा कि परिणामों को अद्यतन करने में धीमी गति के आरोप को साबित करने के पक्ष में कोई सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया है।
Site Admin | अक्टूबर 9, 2024 7:09 पूर्वाह्न
चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के चुनाव के नतीजों को अपडेट करने में अत्यधिक देरी के आरोप को खारिज किया
