अक्टूबर 22, 2024 8:32 पूर्वाह्न

printer

चुनाव आयोग ने झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य के ग्रामीण इलाकों में मतदान का समय घटाने के आरोप का खंडन किया

 

चुनाव आयोग ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य के उन आरोपों का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि झारखंड में ग्रामीण इलाकों में मतदान का समय घटा दिया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि केवल 981 बूथों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक है। यह बूथ नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं। बाकी बूथों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि झारखंड में कुल 29,562 मतदान केंद्र हैं। इनमें से 24,520 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं, जबकि 5,042 शहरी इलाकों में हैं।