आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि चुनाव आयोग ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से आप पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा के वोट को ग्रेटर नोएडा से दिल्ली में स्थांतरित करने के आदेश दे दिए हैं। आज इस मामले को लेकर श्री केजरीवाल के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले थे।
इस दौरान श्री केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा द्वारा मतदाताओं को पैसे और चादर बँटवाने का अरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से स्थानीय जिलाधिकारी की लापरवाही को लेकर भी शिकायत की।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार श्री वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शकूर बस्ती में झुग्गियों को तोड़ने को लेकर जो बयान दिया है वह सरासर झूठ है। उन्होंने कहा कि झुग्गियों को कोई तोड़ रहा है तो वो अरविंद केजरीवाल तोड़ रहा है।