भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जुलाई, 2025 को संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई पंजाब राज्य की राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम अधिसूचित कर दिया है। मतदान 24 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और 13 अक्टूबर, 2025 नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। नामांकन पत्रों की जांच 14 अक्टूबर और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है। चुनाव प्रक्रिया 28 अक्टूबर से पहले पूरी कर ली जाएगी।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2025 11:08 पूर्वाह्न
भारत निर्वाचन आयोग ने रिक्त हुई पंजाब राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम अधिसूचित किया
