सितम्बर 26, 2024 1:24 अपराह्न

printer

श्रीलंका में चुनाव आयोग ने संसदीय चुनाव के लिए सीट आवंटन की जानकारी जारी की

श्रीलंका में चुनाव आयोग ने 14 नवंबर को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए सीट आवंटन की जानकारी जारी कर दी है। 22 जिलों में से गमपाहा को सबसे अधिक 19 सीटें दी गई हैं, जबकि त्रिंकोमाली को 4 सीटें दी गई हैं। संसदीय चुनावों में प्रांतीय सीटों, जिले की सीटों और राष्ट्रीय सूची की सीटों के संयोजन के बाद सदन की कुल संख्या 225 हो जाती है।

राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने 14 नवम्बर को आम चुनाव कराने की घोषणा करते हुए मंगलवार रात में संसद भंग कर दी थी।