निर्वाचन आयोग ने शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी–शरद पवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले लोगों से स्वैच्छिक योगदान स्वीकार करने की अनुमति दे दी है। निर्वाचन आयोग ने पार्टी को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 29-बी और धारा 29-सी के तहत किसी व्यक्ति या कंपनी द्वारा स्वेच्छा से चंदे के रूप में दी जाने वाली राशि को स्वीकार करने के लिए अधिकृत किया है। पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग से मिला था।