निर्वाचन आयोग ने आज कहा कि उसने बिहार के लगभग सभी मतदाताओं से सीधे संपर्क किया है। आयोग का कहना है कि राज्य के 80.11% मतदाता अपने गणना प्रपत्र पहले ही जमा करवा चुके हैं। इसका कहना है कि 25 जुलाई के निर्धारित समय के पहले यह गणना प्रपत्रों के संग्रह को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
निर्वाचन आयोग ने एक व्यक्तव्य में कहा है कि 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली मसौदा मतदाता सूची में अपने नाम शामिल करने के लिए उचित दस्तावेजों के साथ मतदाताओं को अपने गणना प्रपत्र जमा कराने होंगे। अधिकारी आज शाम 06:00 बजे तक ई सी आई नेट पर 4 करोड़ 66 लाख गणना प्रपत्र अपलोड कर चुके थे।