मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 4, 2024 8:45 अपराह्न

printer

चुनाव आयोग ने केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश के 14 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीख बदलने की घोषणा की

चुनाव आयोग ने केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश के 14 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीख बदलने की घोषणा की है। इन राज्‍यों में अब मतदान 13 नवंबर के स्‍थान पर 20 नवंबर को होगा।

 

इन 14 निर्वाचन क्षेत्रों में केरल के पलक्कड़, पंजाब के डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा, बरनाला और उत्तर प्रदेश के मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, शीशमऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवान शामिल हैं। मतगणना की तारीख में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

 

    यह निर्णय भाजपा, कांग्रेस, बसपा और कुछ सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से आयोग को प्राप्त आवेदन के मद्देनजर लिया गया है।

 

उन्होंने इस महीने की 13 तारीख को बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी।