बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन के घटक दलों की बैठक आज पटना स्थित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास पर हुई। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने महागठबधंन समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। श्री यादव ने गठित समन्वय समिति के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने छह दलों वाले महा-गठबंधन में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद श्री यादव ने कहा कि घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई।
गठबंधन के अन्य घटक विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा कि समन्वय समिति के साथ सभी उप-समितियों की बैठक भी हुई। उन्होंने कहा कि इस बैठक में चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की गई। इस बैठक में बिहार राज्य कांग्रेस समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और वाम दलों के वरिष्ठ नेताओं ने भागीदारी की।