मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 3, 2025 2:12 अपराह्न

printer

दिल्ली में वन महोत्सव 2025 की हुई शुरुआत

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में महीने भर चलने वाले वन महोत्‍सव 2025 की आज शुरूआत हुई। मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने एक पेड़ मां के नाम पहल के अंतर्गत पौधरोपण करके कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अभियान में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 70 लाख पेड़ लगाये जाएंगे। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने कहा कि 70 लाख पेड़ लगाने के अलावा दिल्‍ली सरकार पानी का छिड़काव, स्‍मॉक गन और यांत्रिक सफाई मशीनों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रही है। उन्‍होंने महीने भर चलने वाले अभियान में नागरिकों से बढ़ चढकर हिस्‍सा लेने का आग्रह किया।

 

कार्यक्रम में औषधीय, स्‍वदेशी, विदेशी और सजावटी पौधों की विभिन्न किस्मों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है।