सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में सात मंजिला इमारत गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि छह लोगों को मलबे से निकाला गया है, जबकि कई लोग मलबे के नीचे अभी भी दबे हुए हैं, जिनकी तलाश अभी जारी है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमारत का इस्तेमाल आवासीय और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता था।