मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 27, 2024 7:31 अपराह्न

printer

पंजाब के बठिंडा में एक बस के पुल से टकराने के बाद नाले में गिर जाने से आठ यात्रियों की मौत

पंजाब के बठिंडा में एक बस के पुल से टकराने के बाद नाले में गिर जाने से आठ यात्रियों की मृत्‍यु हो गई। यह बस तलवंडी साबो से आ रही थी। बठिंडा के उपायुक्‍त शौकत अहमद पर्रे ने बताया कि बस में सफर कर रहे 26 अन्य लोग घायल हुए हैं। इन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ और जिला पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से यात्रियों को बचाया गया।

 

इस संबंध में जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 97801-00498 और 96468-15951 के साथ एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।