तेलंगाना के पर्यटन मंत्री जे0 कृष्ण राव ने आज कहा कि श्री शैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में फंसे श्रमिकों में से आठ की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इनमें से चार को कल शाम तक बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और बाकी चार लोगों को निकालने में दो और दिन का समय लग सकता है।
पिछले शनिवार को सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह जाने के कारण परियोजना और साइट इंजीनियरों सहित आठ श्रमिक सुरंग के अंदर फंस गए थे।