जुलाई 1, 2025 1:12 अपराह्न

printer

ईरानी परमाणु मुद्दे पर मिस्र के विदेश मंत्री ने की ईरानी समकक्ष और आईएईए प्रमुख से बातचीत

मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने ईरानी परमाणु मुद्दे के समाधान पर अपने ईरानी समकक्ष सईद अब्बास अराघची और अंतर्राष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी-आईएईए प्रमुख राफेल ग्रॉसी के साथ फोन पर बातचीत की। अराघची के साथ बातचीत के दौरान, मिस्र के विदेश मंत्री ने ईरानी परमाणु मुद्दे पर बातचीत को फिर से शुरू करने का उल्‍लेख किया, आईएईए प्रमुख के साथ अपनी बातचीत में अब्देलती ने परमाणु हथियारों के अप्रसार पर संधि के तहत सत्यापन ढांचे के भीतर आईएईए की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मिस्र का पूरा समर्थन व्यक्त किया।

 

पिछले साप्‍ताह जी-7 समूह देशों के विदेश मंत्रियों ने भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम के लिए वार्ता को फिर से शुरू करने का आह्वान किया। 25 जून को हेग में हुई बैठक में जी-7 समू‍ह देशों के विदेश मंत्रियों ने ईरान से आग्रह किया कि वह अपने सुरक्षा दायित्वों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ तत्काल पूर्ण सहयोग बहाल करे।